بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم
” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है “
इस्लामिक क्विज पार्ट – 4
इस्लामिक क्विज पार्ट -4 में कुछ और सवाल – जवाब लेकर आए हैं , जो के (Competitions Exam ) के लिए बहुत मददगार है |और साथ ही इस्लामिक मालूमात में इजाफा भी होगा इंशा अल्लाह |
इस पार्ट में ” सहाबा (रज़ी०) “ के बारे में सवाब जवाब है |
सवाल – सहाबा (रज़ी०) किनको कहते हैं ?
जवाब – जो नबी करीम (स०अ०) के ज़िन्दगी में ईमान लाये और उन्हें देखा,सहाबा कहलाते हैं |
सवाल – कौन से 10 सहाबा हैं जिन्हें दुनिया में ही जन्नत की बशारत दी गई थी और उन्हें अशरा मुबशारा कहते हैं ?
जवाब – 1) हज़रत अबू बक्र (रज़ी०), 2)हज़रत उमर (रज़ी०), 3) हज़रत उस्मान (रज़ी०), 4) हज़रत अली (रज़ी०),5) हज़रत तलहा(रज़ी०), 6) हज़रत जुबैर (रज़ी०), 7) हज़रत साअद बिन अबी वक्कास (रज़ी०), 8) हज़रत अब्दुर्रहमान बिन औफ़ (रज़ी०), 9) हज़रत अबू उबैदा बिन जर्राह (रज़ी०) ,10) हज़रत सईद बिन ज़ैद (रज़ी०)
सवाल – वह कौन से सहाबी हैं जिन के 4 नस्लें सहाबी थी?
जवाब – हज़रत अबू बक्र सिद्दीक (रज़ी०)
सवाल – मर्दों में सबसे पहले इस्लाम कौन से सहाबी ने लाया ?
जवाब – हज़रत अबू बक्र सिद्दीक (रज़ी०)
सवाल – हज़रत बिलाल (रज़ी०) को कौन से सहाबी ने ख़रीद कर आज़ाद किया ?
जवाब – हज़रत अबू बक्र सिद्दीक (रज़ी०)
सवाल – बैतूल मुक़द्दस कौन से सहाबा के खिलाफत में फ़तह किया गया ?
जवाब – हज़रत उमर फारूख (रज़ी०)
सवाल – हिजरी साल की इब्तदा मुहर्रम से किन खलीफा ने शुरू की ?
जवाब – हज़रत उमर फारूख (रज़ी०)
सवाल – इस्लाम का पहला जेल खाना किन सहाबा के खिलाफत में कायम किया गया ?
जवाब – हज़रत उमर फारूख (रज़ी०)
सवाल – कौन से सहाबा (रज़ी०) को आप (स०अ०) ने कहा था के उनके हया से फ़रिश्ते भी शरमाते हैं ?
जवाब – हज़रत उस्मान बिन अफ्फान (रज़ी०)
सवाल – सबसे तवील दौरे खिलाफत किन खलीफा का था ?
जवाब – हज़रत उस्मान बिन अफ्फान (रज़ी०)
सवाल – कौन से सहाबी को शेरे खुदा कहा जाता है ?
जवाब – हज़रत अली इब्ने तालिब (रज़ी०) को
सवाल – कम उमर में कौन से सहाबी इस्लाम में दाखिल हुए ?
जवाब – हज़रत अली इबने तालिब (रज़ी०)
सवाल – नबी करीम (स०अ०) को आखरी गुस्ल किन सहाबी ने दिया था ?
जवाब – हज़रत अली इबने तालिब (रज़ी०)
सवाल – किन सहाबी का नाम कुरआन मजीद में आया है ?
जवाब – ज़ैद बिन हारिस
सवाल – तबूक की लडाई में कितने सहाबा शरीक़ थे ?
जवाब – तक़रीबन 630 सहाबी (रज़ी०)
सवाल – कौन से सहाबी हैं जो कुरआन मजीद पढ़ने के वक़्त शहीद कर दिए गए ?
जवाब – हज़रत खब्बाब बिन अदि (रज़ी०)
सवाल – नबी करीम (स०अ०) के हाथ पर किन सहाबी का इंतकाल हुआ ?
जवाब – हज़रत मुसब बिन उमैर (रज़ी०) , उहद की लडाई में
सवाल – किन सहाबिया का सबसे पहले शाहदत हुई ?
जवाब – सुमय्या (रज़ी०)
सवाल – किन सहाबी को बिल्ली वाले या बिल्ली के बच्चे के वालिद के नाम से जाना जाता था ?
जवाब – हज़रत अबू हुरैरह (रज़ी०)
सवाल – बदर की लड़ाई में कितने सहाबी शरीक़ थे ?
जवाब – 313 सहाबी
सवाल – सबसे ज्यादा अमीर/मालदार किन सहाबी को कहा जाता था ?
जवाब – हज़रत अब्दुर-रहमान बिन औफ़ (रज़ी०)
सवाल – कौन से सहाबी नाबीना थे ?
जवाब – अब्दुल्लाह इब्ने उम्मे मक्तूम (रज़ी०)
सवाल – किन सहाबी का दिल निकालकर चबाया गया था ?
जवाब – हज़रत हमजा इबने अब्दुल मुताल्लिब (रज़ी०)
सवाल – सबसे ज्यादा नबी करीम (स०अ०) की हदीसों को किन सहाबी ने रिवायत की हैं ?
जवाब – हज़रत अबू हुरैरह (रज़ी०)
सवाल – यार ए ग़ार किन सहाबी को कहा जाता है ?
जवाब – हज़रत अबू बक्र सिद्दीक (रज़ी०)
सवाल – रसूल अल्लाह (स०अ०) ने सैफ़ुल्लाह (अल्लाह की तलवार) किन सहाबी को लक़ब दिया था ?
जवाब – हज़रत खालिद बिन वलीद (रज़ी०)
दीन की सही मालूमात कुरआन और हदीस के पढने व सीखने से हासिल होगी |(इंशाअल्लाह)
पोस्ट को share ज़रूर करें
दुआ की गुज़ारिश
Comments
Post a Comment