Islamic Quiz Part 1 - इस्लामिक क्विज़ पार्ट 1 हिंदी में
بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم
” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है “
Islamic Quiz part-1 – इस्लामिक क्विज़ हिंदी में
इस्लामिक सवाल जवाब –
अलहम्दुलिल्लाह,Islamic Quiz Part -1 में इस्लाम की मालूमात के लिए आप हजरात के खिदमत
में सवाल और जवाब की सीरीज(Parts) पेश करने की एक कोशिश करता हूं, इस्लामिक क्विज से आप दीनी मालूमात के साथ साथ जो स्टूडेंट्स कॉम्पटीशन (competitions) या (Govt Exams) की तैयारी करते हैं उनके लिए भी बहुत फायदमंद है,क्यों की Competitions exams में इस्लाम के टॉपिक पर भी सवाल पूछे जाते हैं
Islamic Quiz Part -1, में कायनात की तख़लीक़ और आदम (अ० स०) के बारे में सवाल जवाब पेश की गई हैं।
हज़रत आदम (अ ० स ०) का पूरा क़िस्सा पढ़ने के लिए Click करें
सवाल – अल्लाह ने आसमान और जमीन को कितने दिन में पैदा किया
जवाब – 6 दिन में
सवाल – आसमान और जमीन से पहले अल्लाह का अर्श कहां था
जवाब – पानी पर था
सवाल – अल्लाह ने हफ्ते(saturday ) के दिन किस चीज को पैदा किया
जवाब – मिट्टी
सवाल – अल्लाह ने इतवार के दिन क्या पैदा किया
जवाब – जमीन में पहाड़ पैदा किए
सवाल – अल्लाह ने पीर(monday ) के दिन क्या पैदा किया
जवाब – दरख़्त
सवाल – अल्लाह ने मंगल के दिन क्या पैदा किया
जवाब – बीमारियां,तकलीफ और जरासीम(insects)
सवाल – अल्लाह ने बुध के दिन किस चीज को पैदा किया
जवाब – नूर (light) को
सवाल – अल्लाह ने जुमेरात के दिन क्या पैदा किया
जवाब – जानवर और चौपाए
सवाल – अल्लाह ने जुम्मे के दिन किस चीज को पैदा किया
जवाब – अल्लाह ने जुम्मे के दिन आदम (अ० स०) को पैदा किया
सवाल अल्लाह ने फरिश्तों को किस से पैदा किया
जवाब – अल्लाह ने फरिश्तों को नूर से पैदा किया
सवाल – अल्लाह ने जिन्न को किस चीज से पैदा किया
जवाब – अल्लाह ने जिन्न को लू वाली आग के से पैदा किया
सवाल – अल्लाह ने आदम (अ० स०) को किस चीज से पैदा किया
जवाब – अल्लाह ने आदम (अ० स०) को मिट्टी से पैदा किया
सवाल – अल्लाह ने जिन्न को आदम (अ० स०) से कितने साल पहले पैदा किया
जवाब – 2000 साल पहले
सवाल – जब अल्लाह ने आदम (अ० स०) के अंदर रूह डाली तू पहले आंखों पे पहुंची तो आपने क्या देखा
जवाब – आप ने जन्नत का फल देखा
सवाल – जब आदम (अ० स०) के पेट में रूह पहुंची तो आपको किस चीज की तमन्ना हुई
जवाब – खाने की तमन्ना हुई
सवाल – आदम (अ० स०) की जन्नत में ज़बान क्या थी
जवाब – सरयानी जबान
सवाल – इब्लीस कौन था और वह जन्नत से क्यों निकाला गया
जवाब – इब्लीस एक जिन्न था वो अल्लाह की नाफर्मानी और तकब्बुर के बिना पर जन्नत से निकला गया।
सवाल – इब्लीस ने क्या नाफरमानी की
जवाब – आदम (अ० स०) को सजदे से इंकार किया।
सवाल – अम्मा हव्वा (अ० स०) कौन थी
जवाब – पूरी दुनिया की पहली खातून(lady) थी और हजरत आदम (अ० स०) की बीवी थी।
सवाल – अल्लाह ने अम्मा हव्वा(अ० स०) को कैसे पैदा किया।
जवाब – अल्लाह ने अम्मा हव्वा(अ० स०) को आदम (अ० स०) के बाईं पसली से पैदा किया।
सवाल – अल्लाह ने आदम और हव्वा (अ० स०) को किस चीज को खाने से रोका था।
जवाब – अल्लाह ने आदम और हव्वा (अ० स०) को एक दरख़्त के फल (गंदुम) खाने से रोका था
सवाल – आदम और हव्वा (अ० स०) को जन्नत से क्यों निकाला गया
जवाब – आदम और हव्वा (अ० स०) को दरख़्त का फल खाने और अल्लाह की नफ़र्मानी करने के बायस जन्नत से निकाला गया
सवाल – आदम (अ० स०) को दुनिया में किस जगह उतारा गया
जवाब – श्रीलंका में
सवाल – अम्मा हव्वा (अ० स०) को दुनिया में किस जगह उतारा गया
जवाब – जद्दा (saudi Arab ) में
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) का किस्सा कुरान में कितनी सूरतों में आया है
जवाब – 9 सूरतों में
सवाल – हजरत आदम और हव्वा (अ० स०) की किस जगह मुलाक़ात हुई
जवाब – अरफात के मैदान में
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) का कद कितना था
जवाब – 60 हाथ (90 ft )
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) ने पहला लफ्ज़ क्या बोला
जवाब – अलहम्दुलीलाह
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) ने हव्वा (अ० स०) के मेहर में क्या दिया था
जवाब – नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर दरूद भेजकर मेहर अदा किया
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) का कुराने पाक मे कितने बार नाम आया है
जवाब – 25 बार
सवाल – हजरत ईसा (अ० स०) के अलावा कौन से ऐसा नबी हैं जो बिना बाप के पैदा हुए
जवाब – हजरत आदम (अ० स०)
सवाल – तखलीके आदम (अ० स०) के लिए जमीन से मिट्टी लाने कौन आया
जवाब – हजरत जिब्रील (अ० स०)
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) कुल कितने साल दुनिया में रहे
जवाब – 960 साल
सवाल – हजरत हव्वा (अ० स०) की कब वफात हुई
जवाब – हव्वा (अ० स०) की वफात आदम (अ० स०) के वफ़ात के 1 साल बाद हुई
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) के दो मशहूर बेटे कौन थे
जवाब – हाबील और काबिल
सवाल – आदम (अ० स०) के किस बेटे ने किसको कत्ल किया
जवाब – काबिल ने हाबिल को क़त्ल किया
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) के बाद आप के कौन से बेटे पैगंबर बने
जवाब – हज़रात शीश (अ० स०)
सवाल – काबिल ने हबिल को किस तरह दफनाया
जवाब – एक कौव्वे को देख कर
सवाल – आदम (अ० स०) की वफात किस दिन हुई
जवाब – जुम्मे के दिन
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) की जनाजे की नमाज किसने पढ़ाई
जवाब – हज़रत शीश (अ० स०) ने
सवाल – हजरत आदम और हव्वा (अ० स०) की कुल कितनी औलादें थी
जवाब – 40 औलादे थी
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) को हाबील के कत्ल की किस ने खबर दी थी
जवाब – हजरत जिब्रील (अ० स०) ने
सवाल – हाबील और काबिल में किस बात को लेकर लड़ाई हुई
जवाब – शादी को लेकर
सवाल – आदम और हजरत नूह (अ० स०) के बीच कितने आरसे का फासला है
जवाब – 2200 साल का
सवाल – हजरत आदम (अ० स०) ने अपने उम्र के 40 साल किस नबी को दिए थे
जवाब – हजरत दाऊद (अ० स०) को
सवाल – क़ुरआने करीम में सबसे ज्यादा किस सूराह में आदम (अ० स०) का जिक्र आया है
जवाब – सूरा आराफ में 7 बार आया है
सवाल- हाबील और काबिल के झगड़े को खत्म करने के लिए आदम (अ० स०) ने क्या हल बताया
जवाब – अल्लाह के हुजूर में कुर्बानी पेश करने को कहा
सवाल – अल्लाह की बारगाह में किस की कुर्बानी कुबूल हुई
जवाब – हाबील की कुर्बानी क़ुबूल हुई
इंशाअल्लाह, अगले (Part) में हज़रत नूह (अ० स०) के बारे में सवाल जवाब पेश की जायेंगी
दीन की सही मालूमात कुरआन और हदीस के पढने व सीखने से हासिल होगी |(इंशाअल्लाह)
इस मुफीद पोस्ट को दोस्त अहबाब्ब को शेयर करें
दुआ की गुज़ारिश
Comments
Post a Comment