بِسْمِ اللهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ
” शरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है “
अंजीर के बारे में –
अंजीर को इंग्लिश में (FIGS) कहते हैं, अंजीर एक बहुत क़दीम ज़माने का फल है, जिसके बेशुमार फायदे हैं,
अंजीर ज्यादा तर तुर्की, पुर्तगाल, ईरान, फिलिस्तीन, शाम ममालिक में पाए जाते है।अंजीर का कुरान में भी जिक्र है और आप (स०अ०) से भी वारिद हदीसें मिलती हैं,मुफस्सिरीन का ख्याल है कि जमीन पर इंसान के आमद के बाद सबसे पहला दरख़्त अंजीर का ही था ।
अंजीर का कुराने पाक में ज़िक्र –
अंजीर का जिक्र कुरान ए मजीद में सिर्फ एक ही जगह आया है।
” कसम है अंजीर की और जैतून की और तुरे सीना की और उस अमन वाले शहर की के याकीनन इंसान को एक बेहतरीन सूरत में पैदा किया गया है “(सुरः अत- तीन)
अंजीर के मुतल्लिक़ हदीस –
” नबी करीम (स०अ०) की खिदमत में कहीं से इंजीर से भरा हुआ थाल आया। उन्होंने हमें फरमाया के खाओ हमने इसमें से खाया और फिर इरशाद फ़रमाया – अगर कोई कहे कि कोई फल जन्नत से ज़मीन पर आ सकता है तो मैं कहूंगा के यही वह है, क्योंकि बिला शुबा जन्नत का मेवा है,इसमें से खाओ के ये बवासीर को खत्म कर देती है और गठिया जोड़ों के दर्द में मुफीद है “
अंजीर के फायदे –
1. बवासीर का इलाज –
जैसा के उपर की हदीस में आप (स ० आ ०) ने इरशाद फरमाया के अंजीर खाओ के ये बवासीर को ख़त्म कर देती है।
2. ज़हर की असर से हिफाज़त –
महिरिन का कहना है के अंजीर एक बेहतरीन गीजा है और ये ज़हरों के असरात से बचाती है।
3. गुर्दे की पथरी का इलाज –
अंजीर नियमित रूप से खाने से गुर्दे की पथरी को निकाल देती है।
4. फेफड़ों की सुजन का इलाज –
अगर फेफड़ों में सुजन हो तो अंजीर को सूखा या साबुत फल खाने से बहुत आराम मिलता है।
5. बलगम या खासी से आराम –
अंजीर का नरम गुदा बुखार के दौरान मरीज़ के मुंह को खूस्क नहीं होने देता और बलगम को पतला कर के निकाल देती है।
6. गैस के मरीज़ के लिए मुफीद –
अंजीर का खाली पेट यानी नेहार मुंह खाना से अजीबो गरीब फायदे हासिल होते हैं, क्युकि ये आतों की बंद को खोलती है और पेट से हवा को निकलती है।अगर इसके साथ बादाम मिला कर खाया जाए तो पेट की बहुत सी बीमारियों को दूर भगाती है।
7. बदन में पानी की कमी को दूर करना –
इमाम मुहम्मद बिन अहमद ज़हबी (र ०) फरमाते हैं के अंजीर प्यास को भूझती है और आतों को नरम करती है,बलगम निकलती है,बेशाब आवर है, खाली पेट खाना ज्यादा फायदेमंद है।
8. अस्थमा में फायदेमंद –
महिरिन का कहना है सांस लेने की परेशानी या अस्थमा अक्सर बलगम के वजह से होती है और अंजीर बलगम को पतला करके बहार निकाल देता है|
9. दिल की बीमारी का इलाज –
अगर किसी को दिल की बीमारी (Heart Attack) की परेशानी हो तो डॉक्टर अंजीर का इस्तमाल करने की सलाह देते हैं हैं क्युकि अंजीर में मौजूद ऐंटिऑक्सिडेंट,दिल की बीमारी के लिए शिफा का काम करती है|
10. डायबीटीज में फायेदमंद –
माहिर हकीम और डॉक्टर हजरात का कहना है के अंजीर में फैटी एसिड होता है और साथ ही विटामिन इ मौजूद होता है जो के डायबीटीज के इलाज में बहुत मुफीद है
11. कब्ज दूर करता है –
जैसा के उपर गुज़र चूका है के अंजीर पेट के लिए बहुत मुफीद है,कब्ज़ कितनी भी पुरानी हो अंजीर का लगातार इस्तमाल से कब्ज़ की परेशानी से आराम हासिल होता है|
12. हड्डियों में मजबूती –
अंजीर में कैल्सियम की मिकदार अच्छी होती है जिससे हड्डियाँ मज़बूत रहती हैं| और बहुत से अनगिनत फायदे हैं,और सबसे बड़ी बात है के अंजीर खाना सुन्नत है,तो ज्यादा से ज्यादा इससे फायदा हासिल करें और सेहतमंद रहें|
दीन की सही मालूमात कुरआन और हदीस के पढने व सीखने से हासिल होगी |(इंशाअल्लाह)
पोस्ट को Share करें
दुआ की गुज़ारिश
Comments
Post a Comment