Chautha Kalma in Hindi – चौथा कलमा हिंदी मे

 

Chautha Kalma – Tauheed

4

चौथा कलमा – तौहीद (मतलब एक अल्लाह पर यकीन)

لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللهُ وَحْدَهٗ لَا شَرِيْكَ لَهٗ لَهُ الْمُلْكُ وَ لَهُ الْحَمْدُ يُحْىٖ وَ يُمِيْتُ وَ هُوَحَیٌّ لَّا يَمُوْتُ اَبَدًا اَبَدًاؕ ذُو الْجَلَالِ وَالْاِكْرَامِؕ بِيَدِهِ الْخَيْرُؕ وَهُوَ عَلٰى كُلِّ شیْ ٍٔ قَدِیْرٌؕ

ला इलाह इल्लल्लाहु वह्-दहु ला शरीक लहू लहुल मुल्कु व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हु-व हय्युल-ला यमूतु अ-ब-दन अ-ब-दा जुल-जलालि वल इक्राम वियदिहिल खैर व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर

La ialaha illallahu wahdahu la sharikalahu lahul mulku walahul hamdu yuhi wa yumitu wahua hayulla yamutu abadan abada zul zalali wal ikram biyadihil khair wahua ala kulli shay-in kadeer

अल्लाह के सिवा कोई माबूद और इबादत के लायक नहीं, वह अकेला है, उसका कोई शरीक नहीं, सबकुछ उसी का है. और सारी तारीफ़ें उसी अल्लाह के लिए है, वही जिलाता है और वही मारता है, और वोह जिन्दा है, उसे हरगिज़ कभी मौत नहीं आएगी, वोह बड़े जलाल और बुजुर्गी वाला है, अल्लाह के हाथ में हर तरह कि भलाई है और वोह हर चीज़ पर क़ादिर है

( There is ) no god except Allah – One is He, no partners hath He. His is the Dominion, and His is the Praise. He gives life and causes death, and He is Living, who will not die, never. He of Majesty and Munificence. Within His Hand is ( all ) good. And He is, upon everything, Able ( to exert his Will )

 

error: Content is protected !!